साल 2018 के विश्व वास्तु-कला अवॉर्ड
महोत्सव की शार्टलिस्ट में रियाद के एक शोध संस्थान की इमारत, बिना मीनार
की एक मस्जिद और चीन के गांव का एक लाउंज जैसे वास्तु-कला के नमूनों को
चुना गया है.
पुर्तगाल में स्थित चैपल अवर लेडी ऑफ़ फ़ातिमा को धार्मिक इमारतों की
श्रेणी में चुना गया है और इसे प्लेनो ह्यूमानो आर्किटेक्टोस ने सबमिट किया
है. इस महोत्सव में चुनी गई 536 वास्तु-कला परियोजनाएं हर तरह और आकार के वास्तु-कला के नमूनों का प्रतिनिधित्व करती हैं.
चीन के शेंगकन इलाके में बसा ये छोटा-सा लाउंज स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए पर्याप्त जगह देता है. इसका पुनर्निमाण एसयूपी एटेलियर ने किया है.
इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली परियोजनाओं में से सबसे अच्छे प्रतिभागी का चुनाव नवंबर महीने में एम्सटर्डम में होना है.
इस प्रक्रिया में दुनिया के तक़रीबन 100 जज़ शामिल होंगे.
इटली के वेनिस शहर में बनी ये कृति बांस की बनी हुई है और इसे वो ट्रोग गिया आर्किटेक्ट्स ने बनाया है.
अगर इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ जज़ों की बात करें तो डच आर्किटेक्ट नतालिया डे व्राइज़ उन चुनिंदा लोगों में शामिल होंगे जो साल की सबसे बेहतरीन इमारत का चुनाव करेंगे.
तस्मानिया में स्थित इस इमारत को होटल एंड लेज़र श्रेणी में रखा गया है.
लंदन में स्थित रॉयल एकेडमी ऑफ़ म्युजिक के थिएटर और रिसायटल हॉल को ईयान रिची आर्किटेक्ट्स ने संगीत के वाद्य यंत्रों के घुमावदार डिज़ाइन से प्रेरित होकर बनाया है.
इस इमारत को कोड आर्किटेक्चर नाम की फ़र्म ने बनाया है.
केप टाउन स्थित अनाज़ रखने के स्थान को अफ़्रीका की कला सहेजने की जगह के रूप में तब्दील किया गया है.
केप टाउन में स्थित इस ज़ीट्ज़ म्यूज़ियम को हेथरविक स्टूडियो ने बनाया है.
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में किंग अब्दुल्ला पेट्रोलियम रिसर्च सेंटर को 'जाहा हदीद आर्किटेक्चर' ने बनाया है.
No comments:
Post a Comment